पूरे प्रदेश में कांग्रेस आयोजित करेगी ‘पदाधिकारी प्रतिज्ञा सम्मेलन- लक्ष्य 2022’, ज़िलों के पदाधिकारी होंगे शामिल
पिछले दो साल से उत्तर प्रदेश में संगठन निर्माण में जुटी कांग्रेस अब सूबे के अलग-अलग इलाक़े में पदाधिकारियों का सम्मेलन करके अपने अभियान को धार देगी। इसी के तहत 14 नवंबर को बुलंदशहर और 15 नवंबर को मुरादाबाद में ‘पदाधिकारी प्रतिज्ञा सम्मेलन-लक्ष्य 2022’ आयोजित किये जा रहे हैं जिन्हें पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी वाद्रा संबोधित करेंगी।