लखनऊ, 29 सितंबर 2021: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि खबरों के अनुसार गोरखपुर में एक कारोबारी को पुलिस ने इतना पीटा कि उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे प्रदेश के आमजनों में भय व्याप्त है। इस सरकार में जंगलराज का ये आलम है कि पुलिस अपराधियों पर नर्म रहती है और आमजनों से बर्बर व्यवहार करती है।
मुख्यमंत्री के गृह जनपद में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की होटल में जांच के नाम पर की नृसन्शतापूर्ण तरीके से पीट-पीट कर की गयी घृणित हत्या को उत्तर प्रदेश में रिकार्ड तोड़ अपराध की पराकाष्ठा बताते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने कहा उत्तर प्रदेश में जंगलराज है, उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों में एनसीआरबी के आंकड़े में यूपी प्रथम स्थान बनाये हुए है, कानून व्यवस्था को अपराधी खुली चुनौती दे रहे है, आम जनता भयाक्रांत है। उंन्होने कहा कि मृतक के परिजनों के साथ कांग्रेस की गहरी संवेदना है। मृतक के परिजनों के साथ न्याय मिलने तक कांग्रेस खड़ी रहेगी।
उंन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के शहर में व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या कोई साधारण घटना नही है, पुलिस के इकबाल पर सवाल उठता है। कांग्रेस पार्टी उच्चस्तरीय जॉच की मांग करती है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज तिवारी ने कहा कि जिस तरह गोरखपुर में व्यापारी के साथ दुःखद घटना हुई उसी तरह आगरा में नाबालिग बच्चे के साथ पुलिसिया ज़ुल्म ढाया गया, यहां पुलिस व अपराधी सरकार के संरक्षण में तांडव मचाये हुए है। उंन्होने कहा कि मनीष गुप्ता हत्याकांड की सीबीआई जांच के साथ परिजनों को एक करोड़ की सहयोग राशि व एक व्यक्ति को सरकारी सेवा में तत्काल नियुक्ति प्रदान की जाए।