सर्वर बंद होने से 30 दिसम्बर से 4 जनवरी तक नहीं कटेंगे कनेक्शन, पॉवर कारपोरेशन ने दिया आश्वासन

0
399

पूरे प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली को उच्चीकरण करने के लिए पावर कारपोरेशन की तरफ से उसमे कुछ बदलाव किया जा रहा है जिसके चलते बिलिंग काउंटर 29 दिसम्बर शाम 6:00 बजे से 30 दिसंबर शाम 9 बजे तक एवं पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में 4 दिसंबर तक बंद रहेगा।

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार से बात की और उनसे अनुरोध किया कि क्योंकि जिन भी विद्युत उपभोक्ताओं का बकाए पर इस दौरान कनेक्शन काटा जाएगा तो वह बिजली का भुगतान चाह कर भी नहीं कर पाएंगे क्योंकि बिलिंग काउंटर सरवर बंद होने की वजह से बंद रहेंगे ऐसे में बिलिंग प्रणाली को ऊचीकरण हो जाने की तिथि तक वर्तमान में किसी भी बिजली बकाएदारों का कनेक्शन न काटा जाए जिस पर पावर कारपोरेशन प्रबंध निदेशक ने आश्वासन दिया कि इस दौरान किसी भी विद्युत उपभोक्ता का बकाए पर संयोजन नहीं काटा जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस आशय के निर्देश सभी बिजली कंपनियों के अभियंता अधिकारियों को दे दिए गए हैं बिलिंग प्रणाली के पुनःचालू होने के उपरांत ही पूर्व की व्यवस्था सुचारु रुप से चलेगी।

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here