कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज के बीच गैप कम हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक कोविशील्ड की दोनों डोज में 84 दिनों के अंतराल पर फिर से विचार हो रहा है। एनटीएजीआई (प्रतिरक्षण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह) में इस पर आगे चर्चा होगी।
ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका शॉट के भारतीय संस्करण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड के लिए अनुशंसित खुराक का अंतर जनवरी में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण शुरू होने पर चार से छह सप्ताह का था।इसके बाद बढ़ाकर छह से आठ सप्ताह कर दिया गया।
बता दें कि, भारत सरकार ने 13 मई को कोविशील्ड की दो डोज लगवाने के बीच के समय को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह करने का फैसला लिया था। जबकि भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के खुराक के अंतर में कोई बदलाव नहीं किया गया। इससे पहले सरकार ने दो डोज के बीच गैप को 28 दिनों से बढ़ाकर 6 से 8 सप्ताह किया था।