अध्यक्ष ने रखे उपभोक्ताओं हितों से संबंधित लंबित प्रकरण, आयोग चेयरमैन ने कहा सभी पक्षों के को सुनने के बाद होगा पारदर्शी निर्णय
उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन अरविंद कुमार के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद आज आयोग कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया, इसके बाद प्रदेश के लगभग तीन करोड 30 लाख विद्युत उपभोक्ताओं की तरफ से उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने चेयरमैन से मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहा आयोग के नए चेयरमैन को प्रदेश के विद्युत व्यवस्था का एक बडा अनुभव है और उन्हें सभी समस्याओं के बारे में पूरी जानकारी है निश्चित तौर पर जिसका लाभ भविष्य में प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगा।
उपभोक्ता परिषद ने उत्तर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के लंबित मुद्दों पर भी चर्चा की और उन्हें यह आश्वस्त किया कि भविष्य में रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के तहत अर्ध न्यायिक संस्था के जनहित के निर्णयों में प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की तरफ से समय-समय पर जो भी जरूरी होगा उन मुद्दों को आयोग के समक्ष रखा जाएगा।
विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन ने उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष को आश्वासन दिया उपभोक्ताओं के हितों में जो भी विद्युत अधिनियम 2003 के प्रावधानों के तहत व आयोग द्वारा बनाए गए कानूनों के तहत समय-समय पर जरूरी होगा आयोग उस पर सभी पक्षों को सुनने के बाद पारदर्शी निर्णय करेगा।