कंजूमर सर्विस सेवा ने किया खुलासा कहा: प्रदेश की बिजली कंपनियों का बुरा हाल

0
1395

मध्यांचल वह दक्षिणांचल  देश मे सबसे निचले पायदान पर

केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा विगत कुछ माह पहले जारी की गई बिजली कंपनियों की रेटिंग के बाद अब केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की देखरेख में रूलर इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड( आर0ई0सी ) द्वारा आज पहली बार सुरु की गयी पूरे देश के 70 डिस्कॉम के 30 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओ की सभी राज्यों की कंज्यूमर सर्विस रेटिंग पार्ट-बी जारी की गई है । अभी  वर्ष 2020-21 के लिए जारी की गई है जिसको तीन भागो में बता गया है

सामान्य शहरी व स्पेसल कैटेगरी उम्मीद की जा रही बहुत जल्द वर्ष 2021- 22 की भी रेटिंग जारी होगी वर्तमान जारी रेटिंग में जिसमें प्रमुख रुप से पूरे देश के सभी राज्यों में उपभोक्ताओं को मिलने वाली सभी सेवाओं चाहे वह विद्युत आपूर्ति का मामला हो चाहे वह विद्युत कनेक्शन देने का मामला हो चाहे वह बिलिंग संबंधित मामला हो मीटर संबंधी मामला हो डिफेक्टिव मीटर का मामला हो या तारीफ कैटेगरी सहित विद्युत व्यथा निवारण फोरम में निस्तारण का मामला हो उपभोक्ता व्यावधान संबंधी कोई मामला हो या ट्रांसफार्मर फेल होने का कोई मामला हो उपभोक्ताओं से संबंधित सभी समस्याएं जो उपभोक्ताओं के सामने आती हैं और उसका निस्तारण राज्य के सभी बिजली कंपनियों द्वारा तय मानक के आधार पर किया जाता है उसके संबंध में आरईसी द्वारा एक मानक बनाकर उस पर 100 मार्क के आधार पर अलग-अलग श्रेणी में ग्रेडिंग किए जाने का प्रावधान किया है जहां शहरी क्षेत्र के बिजली डिस्कॉम के अंतर्गत पूरे देश में दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश की केस्को कंपनी को  ‘‘ ए‘‘  श्रेणी का ग्रेड दिया गया है वही पूरे देश में सभी राज्यों की बिजली कंपनियों की रेटिंग में सामान्य श्रेणी डिस्कॉम में-
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश की मध्यांचल विद्युत वितरण कंपनी सबसे निचले पायदान पर ‘‘ डी ‘‘ ग्रेड में है उसके बाद उत्तर प्रदेश की दक्षिणांचल विद्युत वितरण कंपनी भी ‘‘ डी ‘‘ ग्रेड में है इसके बाद उत्तर प्रदेश की पश्चिमांचल व पूर्वांचल कंपनी भी निचले पायदान पर ‘‘सी ‘‘   ग्रेड तक  ही पहुंच पाई है । शहरी श्रेणी  डिस्कॉम में दिल्ली ‘‘ए प्लस‘‘  केस्को ‘‘ए  महाराष्ट्र बी चंड़ीगढ पांडुचरी ‘‘ सी प्लस ‘‘ स्पेसल श्रेणी  डिस्कॉम में उत्तराखंड‘‘ बी प्लस ‘  सामान्य श्रेणी  डिस्कॉम में सबसे पहले पायदान पर आंध्र प्रदेश ए ग्रेड तेलगाना ए गुजरात बी  हरियाणा बी मध्यप्रदेश बी ग्रेड राजस्थान बी ग्रेड।

बिजली कम्पनियां                                       नम्बर
कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कम्पनी (केस्को)       ‘‘ ए‘‘ 80से 90

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम                   ‘‘सी ‘‘  40 से 50

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम                       ‘‘सी‘‘ 40 से 50
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम                   ‘‘ डी ‘‘ 0 से 40
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम                    ‘‘ डी ‘‘ 0 से 40
उपभोक्ताओं की सेवाओं मैं भारी गिरावट: अवधेश कुमार वर्मा

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा जिस प्रकार से केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की देखरेख में कंजूमर सर्विस रेटिंग आप डिस्कॉम का खुलासा किया गया है उससे एक बात तो साफ हो गई कि प्रदेश में बिजली कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं की सेवाओं मैं भारी गिरावट देखा जा रहा है जिससे यह सिद्ध होता है कि प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं का उत्पीडन एन केन प्रकारेण अधिकतम सीमा पर किया जा रहा है जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार व पावर कारपोरेशन को गंभीरता से विचार विमर्श कर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ता सेवा में सुधार के लिए अग्रसर होना चाहिए ।

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here