ए डी जी जेल चंद्र प्रकाश ने बागपत जेल के चार कर्मियो को ससपेंड किया
नई दिल्ली, 09 जुलाई 2018। जैसा की अभी कुछ दिन पहले गैंगेस्टर मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने श्रीमती सीमा सिंह ने प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में आशंका जतायी थी कि मेरे पति की जेल में हत्या हो सकती है आज वह आशंका सच साबित हुयी, मुन्ना बजरंगी की आज बागबत जेल में हत्या हो गयी। इस मामले एडीजी जेल चंद्र प्रकाश ने बागपत जेल के चार कर्मियो को ससपेंड कर दिया है जिनके नाम इस प्रकार हैं-
1- उदय प्रताप सिंह – जेलर
2- शिवजी यादव – डिप्टी जेलर
3- अरजिंदर सिंह- हेड वार्डर
4- माधव कुमार-वार्डर
इस बीच पुलिस उपमहानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) प्रवीन कुमार ने मीडिया को बताया कि शुरुआती जांच हत्या में कुख्यात अपराधी सुनील राठी का नाम सामने आ रहा है। सुनील राठी यूपी के साथ उत्तराखंड में सक्रिय है।
इस बड़े हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और शव को पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया हैं बताया जाता हैं कि डीएम और डीआईजी जेल भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, हत्या किस वजह से की गयी हैं और इन सबके पीछे और कौन कौन लोग शामिल हैं इस बात की जानकारी की जा रही है।
पढ़े इससे सम्बंधित खबर:
https://shagunnewsindia.com/uttar-pradesh-crime-munna-bajrangi-misses-alleged-to-fake-encounter/