पटना, 06 सितम्बर 2018: सांसद पप्पू यादव पर मुजफ्फरपुर से मधुबनी जाने के दौरान उनकी गाड़ी पर कुछ हमलावरों ने हमला किया। ये घटना उस समय घटी जब पप्पू यादव मधुबनी से पटना तक पैदल यात्रा की शुरुआत करने बासोपट्टी जाने के रास्ते में थे। हमले का आरोप बंद समर्थकों पर लगाया जा रहा है।
इस घटना कि जानकारी पप्पू यादव ने अपने फेसबुक पेज पर दी है उन्होंने लिखा है कि अगर गार्ड न होते तो वे मुझे मारे देते। पप्पू यादव ने बिहार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने आगे लिखा है कि हाथों में पिस्तौल लहराते रहे हमलावरों से किसी तरह बचा हूं।
बता दें कि जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने हमले में मुजफ्फरपुर रेप कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के गुंडों का हाथ बता रहे हैं। खबर है कि पप्पू यादव के गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे तब यह हमला किया गया है। हालांकि उनकी गाड़ी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पप्पू यादव का कहना है कि उन्हें जान-बचाकर भागना पड़ा है।