नई दिल्ली। बीते 2 दिन क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के लिए किसी सदमे से कम नहीं हैं। क्रिप्टो बाइनैंस के साथ डील वापस लेने के बाद से ही क्रिप्टो मार्केट में गिरावट जारी है। दुनिया की सबसे चर्चित और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन गरुवार को बीते 2 साल के अपने सबसे निचले स्तर 15.800 डॉलर पर पहुंच गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिटकॉडन गुरुवार को 10 पर्सेट की गिरावट के साथ 16,287 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। बिटकॉइन के अलावा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी और चर्चित क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर में भी तगड़ी गिरावट देखी गई। ईथर भी गुरुवार को 10 पर्सेट की गिरावट के साथ 1,166 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। 12 पर्सेट लुढ़क गया ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप गुरुवार को फिसलकर 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे आ गया।
पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 12 पर्सेट लुढ़ककर 884 बिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। क्रिप्टो मार्केट में आई इस गिरावट पर ग्लोबल क्रिप्टो इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म सीईओ और को-फाउंडर इदुल पटेल कहते हैं कि बाइनैंस की डील वापस लेने के कारण अगले कुछ दिन माकेट में गिरावट जारी रह सकती है। इस डील वापसी के बाद बिटकॉइन साल के अपने सबसे निचले स्तर 15,698 डॉलर पहुंच गया।