लखनऊ, 22 जून, 2021: बाजार में तो जामुन की कीमत पचास से साठ रुपये प्रति किलो बिक रहा है लेकिन गांवों में इसकी कीमत एक दबंग ने बच्चों को क्रूर सज़ा देकर वसूलने की कोशिश की। मासूमों की गलती मात्र इतनी थी कि वे जामुन बीनने पेड़ के नीचे जा पहुंचे थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि जामुन कि कीमत इतनी महंगी पड़ जाएगी फिलहाल बच्चों की माँ की शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि घटना मोहम्मदी थाना क्षेत्र के भीमा गांव के मुंडा चौकी जहां गांव के एक दबंग युवक कैलाश ने खेत पर जामुन बीन रहे दो अबोध बालकों, दोनों की उम्र 11 वर्ष को रबड़ की बेल्ट से जानवरों की तरह पेड़ में बांधा और जमकर पीटा तथा उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी। इस घटना को किसी ने फोटो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद मामला उत्तर प्रदेश खीरी पुलिस के संज्ञान में आया और बच्चों की माँ की शिकायत के बाद मामले को दर्ज कर कार्रवाई कर रही है फिलहाल दबंग कैलास को गिरफ्फ्तार कर विधिक कार्रवाई कर रही है।