लखनऊ, 05 अक्टूबर 2023: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ, में बीटेक के दलित छात्रों के सेकंड ईयर की स्कॉलरशिप कम आने की वजह से छात्र धरने पर आ बैठे हैं छात्रों का आरोप हैं कि एससी एसटी सेल ने समस्त दलित छात्रों के छात्रवृत्ति फॉर्म में नॉन रिफेंडेबल फीस सत्र (2021 -22)में 1,15,300 की जगह 15,300 फीस भरकर उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग लखनऊ को डाटा फॉरवर्ड किया, जिसकी वजह से समस्त दलित छात्रों की स्कॉलरशिप किसी की 15,300 किसी की 22,300 आई ।
छात्रों ने कहा कि इस सम्बन्ध में एससी- एसटी सेल को भी अवगत कराया लेकिन किसी ने हम लोगों की बातों को नहीं सुना, उसके बाद जब हम समस्त छात्रों का 5th सेमेस्टर का एग्जाम आया तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक नोटिस जारी किया और कहा जिस स्टूडेंट की प्रीवियस ईयर की फीस या करंट ईयर की फीस जमा नहीं होगी वह एग्जाम नहीं दे पाएगा,
इस सम्बन्ध में छात्रों ने कहा हम सभी पीड़ित छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन सुनवाई न होते देख समस्त छात्रों ने सुबह 11:00 बजे से सुबह अंबेडकर भवन पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया।