गीता परिवार ने मनाया 22वां प्रचलित नववर्ष उत्सव
लखनऊ, 31 दिसंबर, 2021: गीता परिवार के तत्वावधान में शुक्रवार को 22वां प्रचलित नववर्ष उत्सव रामायण के प्रसंगों पर आधारित नृत्य नाटिका मेरे राम का आनलाइन मंचन गीता परिवार के बाल कलाकारों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गीता परिवार डा. आशु गोयल ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। बता दें कि कोरोना गाइडलाइन के चलते सभी लोगों ने घर बैठे इस कार्यक्रम सजीव प्रसारण रात्रि 10 से 12 बजे तक http://Learngeeta.com
पर देखा।
संगीतमय कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने बाल प्रसंग में ठुमक चलत.., धनुष भंग में पहनाओ जयमाला…, भरत मिलाप में राम भक्त ले चला रे…, सीताहरण में पल पल है…, लवकुश प्रसंग में हम कथा सुनाते है…, हनुमान का लंका प्रस्थान में आसमां को छूकर देखा…, अंगद प्रंसग, सिंदूर प्रसंग, अयोध्या वापसी प्रसंग में राम आए अवध की ओर… और रघुपति राघव राजाराम गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति के सागर से आनंदित कर दिया। कार्यक्रम का अंत संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ से किया गया।
इस अवसर पर स्वामी गोविंद देव गिरि जी महाराज ने भगवान राम के आदर्शो पर हम सभी को चलने की प्रेरणा एवं गीता पढ़े, पढ़ाएं, जीवन में लाए को जीवन में निन्तर दृढ़ संकल्प करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर अनुराग पाण्डेय, अरविन्द शर्मा, पूजा गोयल, ममता उपस्थित थी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कृत किया गया।