रक्षामंत्री के ओएसडी ने किया जिम का लोकार्पण
विशाल खण्ड-3 के एकता पार्क में जनसामान्य के स्वास्थ्य व सुविधा हेतु स्थापित ओपेन जिम का लोकार्पण रक्षा मंत्री के ओएसडी डॉ राघवेन्द्र शुक्ला ने किया। इस अवसर पर विशाल तीन जन कल्याण समिति के अध्यक्ष नगीना प्रसाद,सचिव बीएल तिवारी, कोषाध्यक्ष ओम अग्रवाल,जीपी नारायण,पुष्पा कनौजिया, राकेश त्यागी, अशोक गौतम, डॉ अश्वनी मिश्र, विनोद तिवारी केके गोगिया, एसके कटियार अर्चना अग्रवाल,पंकज शुक्ला, डॉ वीके गुप्ता सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
लक्ष्मण शाखा में योग
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशाल खण्ड-3 के लक्ष्मण शाखा में विशाल खण्ड 3 एवम 4 के लोगों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राम कृष्ण यादव ने बीस अदद योगमैट भी लक्ष्मण शाखा को उपलब्ध कराया। उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण शाखा पर प्रतिदिन योग प्रशिक्षित बी एल तिवारी के निर्देशन में योगाभ्यास कराया जाता है। योग दिवस कार्यक्रम में राजीव, राम कृष्ण,हेमंत, राकेश,मनी राम, माता प्रसाद,राकेश, राममूर्ति, सौरभ अखिलेश,अमित राकेश,अनिल, नरेश राम जनम,अशोक कैलाश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे!