लायंस क्लब ने दिया रक्षा बंधन का सामाजिक सन्देश
राजधानी लखनऊ में लायंस क्लब ने सामाजिक सन्देश के देने के साथ रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन गोमती नगर में किया। इसके अंतर्गत सीरोज हैंग आउट गोमती नगर में एसिड पीड़ित वीरांगनाओं से रक्षा सूत्र बंधवाए गए।
लायंस क्लब राजधानी अनिंद के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पीड़ित वीरांगनाओ का मनोबल बढ़ाया गया। रक्षा बंधन के दिन इन लोगों को अपने परिवार के बीच रहना था। इसलिए दो दिन पहले इस त्योहार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अजित सिंह,राकेश श्रीवास्तव, मनोहर श्याम नरेश चन्द्र, योगेश गोयल, योगेश दीक्षित, महेश जैन, आशीष गांगुली, इंद्राणी गांगुली राम कुमार आजाद,धर्मेंद्र गुप्ता गौरव अग्रवाल हिमांशु सिंह,संजय अग्रवाल उपस्थित रहे।