पावर ऑफिसर्स एसोसिएसन के प्रतिनिधिमंडल की पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन से मुलाक़ात में मुद्दों पर गहन चर्चा, 5 सूत्रीय मांगो को को सौपा
उप्र पावर आफिसर्स एसोसिएशन का आज एक प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन केे कार्यवाहक अध्यक्ष के नेतृत्व में पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज से मिला और उनसे विभिन्न मुद्दों पर वार्ता करते हुए 5 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा।
पावर कारपोरेशन के चेयरमैन से मिलने वाले प्रतिनिधमंडल में शामिल उप्र पावर आफिसर्स एसोसिएषन केे कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष योगेश कुमार श्री पीएम प्रभाकर श्री एसपी सिंह महासचिव अनिल कुमार सचिव आरपी केन अतरिक्त महासचिव अजय कुमार संघटन सचिव रामबरन ने अपनी मांगों में प्रमुख रूप से यह मुद्दा उठाया की प्रदेश के सभी बिजली कंपनियों में गर्मी के मद्देनजर स्टोरों में उपभोक्ता सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाय ई0आर0पी0 का सफल संचालन हो इसके लिए जरूरी है की ई0आर0पी0को लागू करने वाली एजेंसी पर प्रबंधन स्तर से निर्देश जारी किए जाएं की ई0आर0पी0 में आ रहे व्यवधानो को दूर किया जाए जिससे सुचारू रूप से कार्य तेज हो सके । 1992 वह 1995 बैच के अनेकों अधिशासी अभियंता आज भी जो अधीक्षण अभियंता के पद पर प्रोन्नत इसलिए नहीं हो पाए हैं क्योंकि शासन स्तर से सामूहिक रूप से आरजीजीवीवाई योजना की सामूहिक जांच में उनका प्रकरण भी शामिल है ऐसे में केस टू केस बेसिस उनके प्रकरणों का निस्तारण अभिलंब कराया जाए जिससे उनकी प्रोनती का रास्ता साफ हो सके ।
एसोसिएशन ने सभी बिजली निगमों में अभियंताओं व कार्मिकों के रिक्त पदों पर अबिलंब भर्ती कराए जाने की भी मांग उठाई । एसोसिएशन ने अपनी मांगों में यह मुद्दा भी उठाया की अनुशासनात्मक कार्यवाही के उन मामलों में जिनमें अभियंताओं को जानबूझकर फंसाया गया है उनके मामलों में पारदर्शिता अपनाते हुए प्रबंधन स्तर से उनको संरक्षण दिया जाए ।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पावर कारपोरेशन प्रबंधन को यह भी अवगत कराया कि वर्तमान में जब जल्द ही नई सरकार का गठन होना है ऐसे में राजस्व वसूली का चाहे मामला हो चाहे लाइन लास में कमी का मामला हो चाहे वह अभियान जो आचार संहिता के वजह से रुका हुआ था उस में तेजी लाने के लिए एसोसिएशन के सभी सदस्यों को पूरे प्रदेश में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।