पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने कहा किसी भी तकनीकी योजना के लिए रिसर्च विंग बहुत जरूरी
भारत रत्न एम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस अभियंता समुदाय इंजीनियर डे के रूप में मनाते हैं। उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने आज उन्हें याद करते हुए ऊर्जा सेक्टर में व्यापक सुधार के लिए पावर कार्पोरेशन प्रबंधन से एक मजबूत रिसर्च विंग की मांग की।
संगठन के केंद्रीय पदाधिकारियों का मानना है कि अब वह समय आ गया है जब बिजली निगमों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मजबूत रिसर्च टीम की माहिती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पावर सेक्टर में अनेकों तकनीकी योजनाएं आती हैं और वह अंततः सफल नहीं हो पाती जैसे जब स्मार्ट मीटर 4जी खरीदना था तब 2जी की खरीद की गई और अब जब 4जी खरीदा जा रहा है तो 5जी आ चुका है पहले पावर कारपोरेशन में एक प्लानिंग विंग थी जो योजनाओं पर काम करती थी लेकिन आज वह पूरी तरीके से निष्क्रिय पडी हुई है ऐसे में रिसर्च विंग की बहुत जरूरत है।
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि इंजीनियर डे पर पावर सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हम सबको अपने तकनीकी ज्ञान के आधार पर ऊर्जा निगम को आगे बढाना है उन्होंने कहा कि योजनाओं की सफलता के लिए ऊर्जा निगमन में एक रिसर्च विंग बनाई जाए जो किसी भी योजना को लागू करने के पहले उस पर रिसर्च कर अपनी रिपोर्ट दें, उसके आधार पर योजनाओं को लागू किया जाना ऊर्जा निर्गमन के हित में होगा।
इस मौके पर उपाध्यक्ष एसपी सिंह, पीएम प्रभाकर महासचिव अनिल कुमार, सचिन आरपीसी अतिरिक्त महासचिव अजय कुमार संगठन, सचिव श्री राजेश कुमार नेकीराम बिंदा प्रसाद एमके अहिरवार अर्जुन राम राधेश्याम विकासदीप ने अपने -अपने विचार रखे।