उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ ने अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आज शिक्षा भवन बेसिक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने का संचालन जिला मंत्री वीरेन्द्र सिंह ने किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ के अध्यक्ष सुधांशु मोहन ने कहा कि आज लखनऊ जनपद के शिक्षको का कोई भी कार्य नही किया जा रहा है चाहे वह अवशेष देयकों का भुगतान हो या चयन वेतनमान हो या फिर वेतन विसंगति दूर करने की बात हो चाहे वेतन अनफ्रीज करने का कार्य हो शिक्षकों के बाधित वेतन की बहाली भी नही की गयी है।
उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा प्रेषित पत्रो एवं कार्यवृतियों पर दस माह बीत जाने के बाद भी सारे कार्य लंबित पड़े है। उन्होंने कहा कि पंद्रह दिनों के अंदर समस्याओं का निराकरण नही किया गया तो महानिदेशक कार्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर सुरेश जायसवाल और संयोजम प्रभाकान्त मिश्रा, विशिष्ट बीटीसी संघ के संयोजक विनीत सिंह , जिला कोषाध्यक्ष फहीम बेग, महानगर अध्यक्ष संदीप सिंह मंत्री अभय प्रकाश पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के संयोजक डॉ प्रभा कांत मिश्र और सुरेश जायसवाल उपस्थित रहे।