बीते सप्ताह कर्नाटक के चिकोडी ग्राम में दिगम्बर जैन आचार्य 108 श्री काम कुमार नंदी की हत्या के विरोध में आज नसियाँजी फ्रामजी चौक से तहसील नसीराबाद राजस्थान में एक मौन जुलूस निकाला गया इसके बाद तहसील में एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया . इस प्रदर्शन में हज़ारों लोग शामिल हुए और अपना विरोध जताया .
बता दें कि इस प्रदर्शन में आचार्य मुनि काम कुमार की निर्मम हत्या के विरोध में नसीराबाद दिगंबर जैन समाज से कोमल चंद शास्त्री, सुशील गदिया, विनोद पाटनी, अशोक बाकलीवाल, ओम जी बड़जात्या शेखर बड़जात्या मनोज बाकलीवाल अरुण पाटनी, विनोद अजमेरा, संगीता पाटनी, शांता सेठी ,कांता बड़जात्या, अनिता सोनी तथा नसीराबाद श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष विमल मुणोत, सुशीलजी ज्ञानचंद चोपड़ा, राजू नाहर, राजेंद्र कोठारी, हस्तीमल चोपड़ा आदि ने सम्मिलित होकर विरोध प्रकट किया एवं प्रशासन को ज्ञापन दिया।