लखनऊ। श्री राधा कृष्ण मंदिर आईटी कालोनी ऐशबाग में गणेश चतुर्थी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन से पूर्व पंडितजी ने विघ्र विनाशक गणेश की विधि विधान से पूजन एवं हवन कर समिति के वरिष्ठï सदस्यों ने फल, पंचमृत, हलुवा प्रसाद रूप में वितरित किया।
इस मौके पर भण्डारे का आयोजन किया था जिसमें पूड़ी सब्जी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक राजीव गुलाटी ने बताया कि गणेशोत्सव पर श्री राधा कृष्ण मंदिर में आठ दिनों तक भक्तों ने विघ्रहर्ता गणेश के दर्शन एवं पूजन किया। श्री राधा कृष्ण मंदिर आईटी कालोनी ऐशबाग में भक्तों ने गणेश प्रतिमा विसर्जन से दूर्वा का अभिषेक, जनेरू, सिंदूर और गुलाल चढ़ाया गया।
गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में सभी भक्तों ने एक रंग के वेशभूषा पहने हुए थे राजीव गुलाटी के नेतृत्व में गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में गणेश प्रतिमा को फूलों की माला एवं सिंदूर से श्रृंगार करके वाहन पर रखा गया, ढोल-नगाड़े की धुनों एवं गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारे के बीच भगवान गणेश को रंग-गुलाल, पुष्प वर्षा करते हुए गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए बच्चों, महिलाओं और पुरूषों थिरकते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर आईटी कालोनी से कुड़िया घाट विसर्जन स्थल के लिए प्रस्थान किया। कुडिया घाट विसर्जन स्थल पर धूमधाम से गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया।