भोजपुरी सिने इंडस्ट्री की बड़े बजट की फ़िल्म दिदिया के देवर दिल ले गईल की शूटिंग फिलहाल पूरी हो चुकी है। भोजपुरी कलाकार प्रदीप पांडे चिंटू की ये फ़िल्म अवेटेड फ़िल्म है और अब ये जल्द ही दर्शको के बीच होगी।
बड़े पर्दे की इस फ़िल्म शूटिंग यूपी के बनारस,सारनाथ और मिर्जापुर में की गई है जिसके लेखक – निर्देशक हैं नीलमणि सिंह और निर्माता हैं वेद तिवारी,अशोक पांडे और मनीष जैन। फ़िल्म में चिंटू के साथ नवोदित खुशी दुबे और गरिमा दीक्षित भोजपुरी इंडस्ट्री में इंट्री मार रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदीप पांडे चिंटू ने अपनी इस मोस्टअवेटेड फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और ये फ़िल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। अपने रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक बेहतरीन फिल्म है. नेरेशन के दौरान ही मुझे यह बेहद पसंद आई थी. मुझे उम्मीद है भोजपुरी सिनेमा में बॉक्स ऑफिस पर नए शिखर छूने वाली टॉप फिल्म होगी दिदिया के देवर दिल ले गईल। मुझे खुद इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार है।
फ़िल्म के लेखक निर्देशक नीलमणि सिंह की माने तो ये फ़िल्म भोजपुरी उद्योग की दिशा बदलेगी। हमने और हमारी टीम ने काफी मेहनत की है और तय समय से काफी समय मे हमने फ़िल्म बनाने की कोशिश की है,जो अपने आप में एक बड़ा काम भी है।