लखनऊ के न्यू गणेशगंज अमीनाबाद रोड में आयोजित डिजिटल एनीमेटेड झांकी में आज पांचवे दिन श्री कृष्ण और राधा जी को बगीचे में भ्रमण दिखाया गया है इसमें राधा – कृष्ण, गोपी और गोप के साथ बगीचे में भ्रमण करते हुए और नाचते हुए गाते हुए दर्शाया गया।
दर्शकों ने संत तुलसीदास जी के साथ सेल्फी खिंचवाई। पूतना उद्धार की झांकी में पूतना को देखकर छोटे बच्चे तो पहली नजर में तो डर ही जाते थे लेकिन जब उनको दिखाई पड़ता था कि यह एक झांकी स्वरूप है तो उसके बालों को छू के उसके दांत एवम आंख को छू के आनंदित होते थे।
बता दें कि यह आयोजन मित्तल परिवार की ओर से किया गया। 20 फुट का शिवलिंग, के साथ लोगों ने हनुमान जी के हृदय में बेस श्री राम के दर्शन किये। छोटे बच्चों की प्रतियोगिता में 25 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चे राधा कृष्ण तथा शंकर जी वेश भूषा में नृत्य प्रस्तुत किया। कल झांकी के छठे दिन फूलों की होली का दृश्य दिखाया जायेगा। इसके साथ ही कानपुर के शिव शनि ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। राधा कृष्ण रूपी बच्चों के द्वारा फूलों की होली सभी भक्तों के साथ खेली जाएगी। फूलों की होली सायं काल 7:00 बजे खेली जाएगी तथा प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।