लखनऊ 18 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार से न्यू गणेशगंज अमीनाबाद रोड पर मित्तल परिवार की ओर से 6 दिवसीय डिजिटल मूविंग झांकियों एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
झांकी संयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि न्यू गणेशगंज की डिजिटल मूविंग झांकियों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से लेकर छठ उत्सव तक प्रतिदिन भगवान कृष्ण के विभिन्न लीलाओं को भक्तों को देखने का अवसर मिलेगा। डिजिटल मूविंग झांकियों की श्रंखला में 19 अगस्त को कान्हा का जन्म, 20 को कान्हा का गोकुल भ्रमण, 21 को माखन चोरी, 22 को अघासुर वध, 23 को गोवर्धन लीला, 24 को कृष्ण की महारास लीला करती हुई झांकियों को लाइट एंड साउंड इफेक्ट के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की संध्या में 23 अगस्त को नृत्य प्रतियोगिता, कठपुतली शो, 24 अगस्त को कान्हा का छठ उत्सव, राधा कृष्ण रुपी बच्चों के द्वारा फूलों की होली एवं शिव सनी आर्ट ग्रुप के द्वारा मनोहारी नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों से प्रतिवर्ष न्यू गणेशगंज में डिजिटल मूविंग झांकी सजायी जाती है। बच्चों के लिए विशेषकर 3डी सेल्फी प्वांइट भी बनाए गए हैं। 20 फुट का शिवलिंग, सीना चीरते हनुमानजी एवं विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगे। झांकी प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक चलेगी।