पटना, 07 दिसंबर 2022 : पटना ऑब्स एंड गायनेक सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय BOGSCON 2022 के अंतर्गत कार्यशाला के दूसरे दिन 3 दिसंबर को साइंटिफिक प्रोग्राम का आयोजन होटल मौर्या में किया गया I होटल के हॉल अशोका में साइंटिफिक प्रोग्राम का आयोजन हुआ, जिसके बाद अलग अलग विषयों पर सभी वक्ताओं ने अपनी बाते रखी।
फौकसी के प्रेसिडेंट डॉ ऋषिकेश पई ने कहा कि पटना बहुत बड़ी सोसाइटी है। उन्होंने कहा कि जेनेटिक्स इम्प्रोटेन्ट फील्ड है। प्रेग्नेंसी के समय प्रिवेंशन जरूरी है। डाउट के बाद टेस्ट जरूरी है। उड़ीसा से आये डॉक्टर पी सी महापात्र ने बताया कि न्यू स्किल्स एंड टेक्निक रिमूवल यूटरस बाय वजाइनल रुट, लेप्रोस्कोपिक से भी अच्छा है। बिना सिलाई के ऑपरेशन जो जाता है। पेशेंट को इसमें पेन मालूम नहीं पड़ेगा। कॉम्प्लिकेशन कम होगा। उन्होंने कहा कि जहां डिजीज है, वहां यूटरस रिमूव करना चाहिए। डॉ शांता कुमारी ने कहा कि महिला आरोग्य के क्षेत्र में तरक्की के लिए यहां आए हैं। मातृत्व मृत्यु दर को कम करना आज के वक्त में बेहद जरूरी है। कोई भी मां बच्चा पैदा करने के बाद मरना नहीं चाहिए।
प्रेगनेंसी आउटकम इन सोशली डेप्रिवेड वीमेन विषय पर डॉक्टर रीता सिन्हा ने अपने विचारों से वहां मौजूद डाक्टरों को अवगत कराया। वहीं, अडोलोसेकेंट पी सी ओ ऐस पर डॉक्टर चारु मोदी, अडोलोसेकेंट एंडोमेट्रोसिस पर डॉक्टर विनीता सिंह , POI पर डॉक्टर अमिता सिन्हा ने अपनी बातें रखीं ।
इस कार्यक्रम के दौरान चैरपर्सनस की भूमिका में डॉक्टर इस्मत खानम , डॉक्टर रीता कुमारी झा मौजूद रहीं । UNICEF की तरफ से भी क्वालिटी मैटरनल हैल्थकीयर का एक सेशन रखा गया था। इससे पहले दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने इस कार्यशाला का भव्य उद्घाटन किया।
रिस्पेक्टफुल मैटरनिटी केयर ग्लोबल सेनारियो पर डॉक्टर उषा शर्मा ने अपनी बाते रखी वही यूनिसेफ से आये स्वास्थ विशेषज्ञ डॉक्टर सिद्धार्थ रेड्डी ने भी बिहार एक्सपीरियंस ऑफ RMC पर अपनी बातें कही। RMC मॉडल ऑफ़ डिपार्टमेंट ऑफ़ हेल्थ एंड SHSB की बिंदु पर बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी से आये डॉक्टर सरिता ने भी प्रकाश डाला। उक्त मौके पर चैरपरसन्स में शामिल डॉक्टर सरोज सिंह, डॉक्टर राजरानी चौधरी रहीं। “मॉडर्न मैनेजमेंट ऑफ लेबर” जैसे बिंदु पर डॉक्टर अलका पांडेय ने अपनी बातो को रखा वही अडेनोमिओसिस एंड एंडोमेट्रोसिस जैसे बिषयों पर डॉक्टर प्रताप कुमार ने भी प्रकाश डाला। वीडियो सेशन में डॉक्टर सुनीता तन्दुलवाड़कर शामिल रहीं।