लखनऊ, 21 सितंबर 2025: इकाना इंटरनेशनल फुटबॉल स्टेडियम में जिला फुटबॉल लीग 2025 के फाइनल लेग के पहले दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में लखनऊ फॉल्कन क्लब ने स्पोर्ट्स कॉलेज को 6-0 से करारी शिकस्त दी। लखनऊ फॉल्कन की ओर से शिवनाथ ने 13वें, 44वें और 47वें मिनट में हैट्रिक बनाई, जबकि सुशांत (34वें मिनट), जर्बरसन (55वें मिनट) और बीरबल (77वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा।
दूसरे मैच में टेक्ट्रो लखनऊ क्लब ने एक्स स्टूडेंट मेंस यूनाइटेड क्लब को 3-0 से हराया। टेक्ट्रो की ओर से उत्कर्ष (36वें मिनट), कमल (52वें मिनट) और रितिक (64वें मिनट) ने गोल किए।
22 सितंबर 2025 के मैचों का शेड्यूल (दिल्कुशा मैदान):
पहला मैच: दोपहर 2:00 बजे – उजेय क्लब बनाम उत्तर प्रदेश पुलिस
दूसरा मैच: शाम 4:00 बजे – एक्स लखनऊ फॉल्कन रिजर्व क्लब बनाम स्पोर्ट्स कॉलेज
फुटबॉल प्रशंसकों के लिए दिल्कुशा मैदान पर इन मुकाबलों का इंतजार रहेगा!







