लखनऊ 20 जुलाई 2023 : जिला फुटबाल लीग 2023 चौक स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता में 19 जुलाई को पहले मैच में पुलिस न्यू बॉयज ने ममता क्लब को 6–0 जीरो से हरा दिया, बता दें कि पुलिस न्यू ब्वॉयज की ओर से अमित त्रिवेदी 23 मिनट, कमल 19,37मिनट, सचिन 44 मिनट, अमन 52, 58 मिनट में गोल किया।
इसी तरह दूसरे मैच में एक्स स्टूडेंट मेंस यूनाइटेड क्लब ने आर ए बॉयज क्लब को (6–0) से हराया । जिसमें
एक्स स्टूडेंट मेंस यूनाइटेड क्लब की ओर से अनस 12 ,19, 21 मिनट , तारीक अंसारी 27,33मिनट आतिफ 46 मिनट में गोल किया।
बता दें कि २० जुलाई को पहला मैच एल डी क्लब (ए) और सहारा क्लब जूनियर के बीच होगा और दूसरा मैच सहारा क्लब और रेड स्टार क्लब के बीच होगा।