जिला फुटबॉल लीग – 2022 का आयोजन गुरुवार 14 जुलाई 2022 से प्रारंभ किया गया है इस फुटबाल लीग को लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।
फुटबॉल लीग का उद्घाटन सैयद रफत जुबेर रिजवी सेक्रेटरी ने किया इस मौके पर लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन एवं पार्षद क्षेत्रीय अनुराग मिश्रा(अन्नू) और ओलंपिक खिलाड़ी देवेंद्र भंडारी, देवेंद्र ध्यानचंद , राशिद अहमद, निर्मल सहा, अर्जुन यादव, शिवराज पटेल , पप्पू आदि लोग मौजूद रहे।
उद्घाटन मैच एल डी ए (बी) ओर सिटी क्लब के मध्य खेला गया जिसमें सिटी क्लब ने इस मैच को (1-0) से जीत लिया इस तरह सिटी क्लब की ओर से आकाश यादव ने 37 वे मिनट में गोल किया।
दूसरा मैच आर ए बॉयस और गोरखा बॉयस के बीच खेला गया जिसमें तुषार की हैट्रिक के सहारे आर ए बॉयज ने यह मैच (4-0) से जीत लिया तुषार के द्वारा 15, 25,53 वे मिनट में क्षितिज ने 42 वे मिनट मे गोल किया ।
ब्राउन जर्सी में आर ए बॉयज की टीम है और ग्रीन जर्सी में गोरखा बॉयस की टीम है।