मार्केट में देर रात तक चलती रही खरीददारी
लखनऊ 23 अक्टूबर 2022 : देश में दीपावली धूम है मार्केट में धनतेरस और दीपावली से सम्बंधित हर सामान मौजूद है धनतेरस के मौके पर लखनऊ में 22 करोड़ के मोबाइल फ़ोन और 14 करोड़ के कंप्यूटर और लैपटॉप बिक गए। इस बीच एक अखबार के मुताबिक लगभग एक हज़ार करोड़ का सराफा बाजार में कारोबार हुआ और 650 करोड़ की जमीं जायदाद से सम्बंधित सम्पत्तियों की बुकिंग हुयी।
बता दें कि आज रविवार को यानि के दीपावली एक ठीक एक दिन पहले बाजार पूरी तरह से देर रात तक गुजार रहे। ग्राहकों की भीड़ का आलम यह था की जहाँ जिस सड़क पर लोग एक्का -दुक्का दिखते थे आज वहां दुकाने लगी होने की वजह से जाम की स्थिति बनी हुयी थी। चाहे लखनऊ का अमीनाबाद हो हज़रतगंज, भूतनाथ मार्केट या फिर राजाजी पुरम हर तरफ लोग शॉपिंग करते हुए नज़र आये।
ऑनलाइन के साथ एलेट्रिक उपकरण की मांग इस बार ज्यादा रही। एलेट्रिक व्यापार के महामंत्री के मुताबिक इस बार दीवाली से एक दिन पहले लगभग 30 फीसदी बिक्री हुयी। लेकिन रविवार और सोमवार को 12 से 15 फीसदी ज्यादा कारोबार होने की सम्भावना है।