लखनऊ, 17 अप्रैल: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में भीम उत्सव यात्रा को लेकर एक बार विवि प्रशासन सुर्खियों में है। छात्रों ने आरोप लगाया कि विगत कई महीनों से बीबीएयू में आए दिन प्रशासन छात्रों का दमन कर रहा है। गेट नंबर 3 पर लगभग डेढ़ घंटे धरना देने के बाद विवि का कोई जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी मिलने नहीं आया। उसके बाद छात्रों ने देर शाम तक कुलपति आवास का घेराव किया। खबर लिखे जाने तक छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। लगभग प्रदर्शन के 4 घंटे बीतने पर विवि प्रशासन जिम्मेदार अधिकारी आए लेकिन कोई समाधान नहीं निकाल पाए।
मंगलवार को अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में फुले-अम्बेडकर की दृष्टि में नई शिक्षा नीति की प्रासंगिकता विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित हुई। संगोष्ठी के उपरांत छात्रों ने भीम उत्सव यात्रा का आयोजन होना था लेकिन विवि प्रशासन ने डीजे के विवि परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी। जिससे नाराज छात्रों ने प्रदर्शन किया, हालात यह हो गए की पुलिस को स्थिति को संभालने के लिए आगे आना पड़ा।
बता दें कि देर शाम तक छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे लेकिन विवि के प्रशासनिक अधिकारी समाधान नहीं निकाल पाए। गौरतलब हो कि विवि में अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए छात्रों ने 15 अप्रैल को देर शाम तक तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन करने के बाद विवि प्रशासन ने अनुमति दी थी।