ख़बरें सी.एम.एस. से
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस की शिक्षिका सुश्री फहमीना ईरम सिद्दीकी को ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग में सृजनात्मकता व नवीनता के उच्चस्तरीय मानक स्थापित करने हेतु ‘सुपर ट्रेनर’ के खिताब से नवाजा गया है।
सुश्री फहमीना को यह सम्मान शैक्षिक-तकनीकी संस्था ‘किजीज’ ने प्रदान किया। सुश्री फहमीना ने वर्तमान तकनीकी दौर में छात्रों की क्षमताओं को समझते हुए शिक्षण पद्धति में नवीनता को अपनाया है, साथ ही अन्य शिक्षकों को भी ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग में नवोन्मेष हेतु प्रेरित किया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षिका को हार्दिक बधाई दी है।
स्टेट रोल बॉल चैम्पियनशिप में छात्र को मिला प्रथम पुरस्कार
लखनऊ, 23 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) के कक्षा-8 के छात्र अयान खान को 14वीं सब-जूनियर उत्तर प्रदेश स्टेट रोल बॉल चैम्पियनशिप में प्रथम पुरस्कार मिला है। यह प्रतियोगिता रोल बॉल स्पोर्टस एसोसिएशन, उ.प्र. के तत्वावधान में वाराणसी में आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों से भारी संख्या में छात्र खिलाड़ियों ने भाग लिया था। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस प्रतिभाशाली बाल खिलाड़ी को आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं।
पुणे में राज्य महिला आयोग अध्यक्षों के सम्मेलन में डा. भारती गाँधी सम्मानित
लखनऊ, 232 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी को बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तीकरण की दिशा में अतुलनीय योगदान हेतु आज राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में पुणे की एम.आई.टी. वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी में आयोजित राज्य महिला आयोग अध्यक्षों के सम्मेलन में सम्मानित किया गया।
महाराष्ट्र सरकार के डिपार्टमेन्ट ऑफ कॉमर्स की एडीशनल डी.जी.एफ.टी. श्रीमती मीता राजीव लोचन, आई.ए.एस. ने डा. भारती गाँधी को प्रशस्त पत्र व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इससे पहले, डा. गाँधी ने राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में आयोजित ‘लीडरशिप डेवलपमेन्ट प्रोग्राम फॉर चेरयपरसन्स ऑफ स्टेट कमीशन फॉर वोमेन’ सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता अपने विचार रखे।
इस अवसर पर डा. गाँधी ने कहा कि महिला सुरक्षा व महिला सशक्तीकरण ही सामाजिक विकास का आधार है। महिलाएं समाज की वह कड़ी हैं जिन पर पूरा समाज टिका हुआ है। उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए जनमानस का आह्वान किया कि शिक्षित बालिकाएं ही आगे चलकर विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्तरदायित्व को पूरा कर सकती हैं एवं कंधे से कंधा मिलाकर समाज को सशक्त नेतृत्व प्रदान कर सकती हैं।