लखनऊ, 19 दिसम्बर 2021: सी.एम.एस. के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी को शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु ‘लाइफ टाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें कानून व न्यायमंत्री, उ.प्र. बृजेश पाठक ने दिया।
इस अवसर पर श्री गाँधी ने कहा कि यह सामान विद्यालय के कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों की मेहनत व लगन की बदौलत मिला है। बता दें कि श्री गाँधी को शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है, जिनमें डेरोजियो अवार्ड, यू.पी. रत्न पुरस्कार, फ्रेंड ऑफ यंग फिजीसिस्ट अवार्ड, पीस रिप्रन्जेटिव पुरस्कार, वारिस अली शाह पुरस्कार, क्वालिटी पायनियर अवार्ड आदि प्रमुख हैं। इसी क्रम में उन्हें अमेरिका के जार्ज टाउन नगर की चाबी सौंप कर सम्मानित किया जा चुका है।
1 Comment
Heya i am for the first time here. I found this board and I find It really useful & it helped me out much.
I hope to give something back and aid others like
you aided me.