13 विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को यूपी रत्न से किया गया सम्मानित
लखनऊ, 31 अक्टूबर । वर्ष 2017 से पहले नोएडा सहित कई पश्चिमी जिलों में ऐसे आफिस खुले होते थे। दलाल दावा करते थे कि आप पैसा खर्च करो आपका काम सौ प्रतिशत हो जाएगा। आज कोई भी व्यक्ति पैसा लेकर यह दावा नहीं कर सकता कि आपका काम हो जाएगा। यह प्रमाण है कि भ्रष्टाचार को शून्य करने के लिए सरकार ने काम किया है।
ये बातें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कही। वे यूपी डवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्रेष्ठ यूपी: साकार होते सपने के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर उप्र के 13 विभिन्न क्षेत्रों में विशेष काम करने वाले लोगों को श्रेष्ठ यूपी रत्न सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि पहले कोई कहता कि हम पूर्वांचल के डान है, कोई कहता हम तो पूरे यूपी के डान हैं। आज दावा करके कहा जा सकता है कि यहां कोई अर्गजाइन्ज्ड क्रिमीनल नहीं रह गया है। यहां लुच्चे-लफंगे पूरे सिस्टम पर कब्जा कर लिये थे, लेकिन आज वे सभी जेल की सलाखों में हैं। यहां एंटी रोमियो बनाकर 15 हजार से अधिक आरोपितों को एक माह के अंदर जेल भेजा गया।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमें जब काम करने का मिला, तब 13 मेडिकल कालेज थे। आज पूरे प्रदेश 35 सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कालेज हैं। 20 प्राइवेट क्षेत्र के मेडिकल कालेज हैं। अब प्रधानमंत्री ने सभी जिलों में मेडिकल कालेज खोलने का आदेश दे दिया है। अधिकांश जिलों में इस पर काम चल रहा है। सिर्फ 15 जिलों में अभी काम शुरू नहीं हुआ है, जहां से कार्रवाई पूरी करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कालेज होंगे। आज प्रदेश में रोज पांच हजार आपरेशन सरकारी अस्पतालों में हो रहे हैं। इसके साथ ही सवा लाख लोगों का ओपीडी में इलाज दिया जाता है। इस कार्यक्रम का संचालन भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में स्वतंत्र निदेशक चंद्र भूषण पांडेय ने किया।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि आज भारत के साथ ही यूपी भी बदल रहा है, क्योंकि यहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की नीयत साफ है। ये दोनों लोग राष्ट्र व राष्ट्र के लोगों के लिए हर वक्त जीते-मरते हैं।
उपेन्द्र राय हुए श्रेष्ठ यूपी रत्न से सम्मानित:
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र नाथ राय को यूपी रत्न से सम्मानित किया गया। उपेन्द्र नाथ राय ने छत्तीसगढ़ कांकेर में रहते हुए माओवादियों पर बहुत काम किया था। वहां खतरा मोल लेते हुए भी उनकी कई स्टोरियां की। जहां आम तौर पर संवावदाता नहीं जाते, उस सितरम और अबूझमाड़ में भी गये। आज वे पत्रकारिता क्षेत्र में लखनऊ में रहते हुए भी गांव पर वैज्ञानिक पद्धति से आठ बिग्घा हरी मिर्च की खेती करा रहे हैं। उनकी बहु आयामी प्रतिभा पर यह पुरस्कार उन्हें दिया गया।
इसके साथ ही गो उत्पादक संघ के राधेश्याम दिक्षित, बांदा के डीएम अनुराग पटेल, हमीरपुर के डीएम डॉक्टर चंद्र भूषण त्रिपाठी, आधुनिक खेती के लिए 110 पुरस्कार पा चुके राम कीरत मिश्र, 15 से अधिक अपने नाम पेटेंट करा चुका आकाश श्रीवास्तव, जैविक कृषि पर कार्य करने वाले उदित नारायण शुक्ल, अंतरराष्ट्रीय शूटर रूचि सिंह, उपेन्द्र नाथ राय आदि को श्रेष्ठ यूपी रत्न से सम्मानित किया गया।