राजनीति के कूटनीतिक पुरोधा एवं धरती पुत्र समाजवादी पार्टी के मुख्य संरक्षक मुलायम सिंह का आज 83वां जन्मदिन सपा कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर पार्टी के कार्यर्ताओं ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर 100 डायल बुक भी रिलीज़ की गई।
सपा मुख्यालय में अखिलेश यादव ने पिता और पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीब नजर आए। उन्होंने पहले शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया और फिर हाथ पकड़कर केक और लड्डू कटवाया। मुलायम सिंह यादव ने बेटे को आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ने की कामना की।
इस मौके पर नौजवानों का उत्साह देख कर धरती पुत्र मुलायम ने कहा कि युवा परिवर्तन लायेंगे। इस दौरान अखिलेश के करीबी कहे जाने वाले परिवार के ही एक और सदस्य राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव भी मौजूद थे।
लखनऊ में एक तरफ सपा मुख्यालय में अखिलेश ने धूमधाम से पिता का जन्मदिन मनाया तो दशकों तक नेताजी के साथ परछाईं की तरह रहने वाले शिवपाल अकेले सैफई में मौजूद थे।
उन्होंने गांव में ही नेताजी के जन्मदिन के मौके पर केक काटा और दंगल का आयोजन किया। लखनऊ में अपने संबोधन में मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की बात कही।