लखनऊ, 8 अक्टूबर 2021 : आर्मी पब्लिक स्कूल नेहरू रोड लखनऊ में छठे कनेक्ट सोशल साइंस फेस्ट के त्रि-दिवसीय उत्सव का आयोजन 5 से 7 अक्टूबर तक आभासी माध्यम द्वारा किया गया। मालूम हो कि विद्यालय इस वर्ष अपनी रूबी एनिवर्सरी मना रहा है जिसके अंतर्गत यह कार्यक्रम भी एक उसका महत्वपूर्ण पहलू था। कार्यक्रम पंचतत्व (जल, वायु, अग्नि, पृथ्वी, आकाश) विषय पर आधारित था।
मुख्य कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना माथुर के वीडियो संदेश द्वारा हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती निधि डिमरी उपस्थित थीं जिन्होंने एक वीडियो संदेश के द्वारा उत्साहवर्धन तथा शुभकामना संदेश प्रेषित किया।
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस उत्सव में देश के चारों कोनों जम्मू-कश्मीर से लेकर पोर्ट ब्लेयर तक, अगरतला से लेकर चेन्नई तक के 45 विद्यालयों के लगभग 700 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें नृत्य गीत संगीत क्विज आदि विभिन्न प्रकार की रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए यह कार्यक्रम उत्साहवर्धक रहा।
विजेता विद्यालयों में आर्मी पब्लिक स्कूल बैरकपुर ₹5000 नगद पुरस्कार के साथ प्रथम स्थान पर, आर्मी पब्लिक स्कूल पुणे ₹3000 नगद पुरस्कार के साथ द्वितीय स्थान पर तथा आर्मी पब्लिक स्कूल कालूचक ₹2000 नगद पुरस्कार के साथ तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य श्रीमती नमिता महाजन ने शुभकामना संदेश दिया।