सोशल मीडिया का सर्वाधिक पसंद किया जाने वाला ऐप ट्विटर अब फिर बदल गया है माइक्रो वेबसाइट के मालिक एलन मस्क को अब नीली चिड़िया रास नहीं आ रही है उन्होंने इसमें बदलाव करते हुए एक्स का लोगो लगाया है यानि ट्विटर अब एक्स हो गया है।
ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो के प्रोफाइल बैज में भी बदलाव आ गया है। ट्विटर की नीली चिड़िया की जगह अब एक्स दिखाई दे रहा है। ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल तस्वीर को भी बदल दिया गया है। बता दें कि एलन मस्क ने अपने यूजरों से एक्स लोगो के लिए सुझाव मांगे थे।
1 Comment
F*ckin’ tremendous issues here. I’m very satisfied to look your post. Thanks a lot and i am taking a look ahead to touch you. Will you kindly drop me a mail?