88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
केप टाउन । रोमांचक उपन्यासों के लिए प्रख्यात लेखक विल्बर स्मिथ का यहां अपने घर पर शनिवार को अचानक निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। लेखक की वेबसाइट ‘विल्बरस्मिथबुक्सडॉटकॉम’ पर उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी। हालांकि, उनकी मौत के कारणों की जानकारी नहीं दी गई।
अपने करियर में कई रोमांचक उपन्यास लिखने वाले स्मिथ का जन्म 1933 में उत्तरी रोडेशिया (अब जाम्बिया) में हुआ था। उनका पहला उपन्यास ‘वेन द लॉयल फीड्स’ 1964 में प्रकाशित हुआ था। स्मिथ के कार्यालय के मुताबिक उन्होंने कुल 49 उपन्यास लिखे, जिनकी दुनिया भर में 14 करोड़ से अधिक प्रतियां बिकीं। उनके उपन्यास ‘गोल्ड माइन’ और ‘शाउट एट द डेविल’ पर फिल्में भी बनीं।