भारतीय सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा लारा दत्ता हमेशा ही अपने दिलचस्प फोटोज़ तथा पोस्ट् के माध्यम से अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं। वे सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों से जुड़कर हमें यही बताती है कि वे धरातल से जुड़े व्यक्तित्व की धनी हैं। लारा दत्ता अक्सर अपनी फिल्म्स के साथ ही साथ अपने फैशन और लुक की वजह से सुर्खियों में बटोरती हैं।
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म कू पर अपने एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने कई तस्वीरों को जोड़कर एक तस्वीर बनाकर शेयर किया था | तस्वीर में उन्होंने अपने ट्रेवल से जुडी तसवीरें डाली और कुछ तसवीरें उन्होंने अपनी बेटी के साथ अच्छे पल बिताते हुए शेयर की है |
उस पोस्ट में लारा दत्ता लिखती हैं कि कभी कभी ज़िन्दगी अगर आपको थमके के चलना सिखा रही हो तो थम जाना चाहिए। #ThankfulTuesday #gratitude #GodisGood #godisinthedetails
इस पोस्ट पर उनके फैन्स को लगा शायद वो अपने करियर को मिस कर रही है और फिर से अपने फ़िल्मी करियर में एक लम्बी उड़ान भरना चाहती है पर शायद शादी में बंधी लारा अब बहुत सारी ज़िम्मेदारियों के साथ है।
उनके इस इमोशनल पोस्ट पर एक फैन्स ने उनको दे दी एक बड़ी नसीहत और कहा हम सब जानते है कि आपके करियर ने उतनी उड़ान नहीं भरी है पर फिर भी आपका वक़्त काफी अच्छा गुज़रा और कई यादें है हमारे पास आपकी !
लेकिन जोड़ियां में ऊपर वाला बनता है जिस पर ना आपका ज़ोर चलता है और ना हमारा। बस यही कहेंगे कि आप अपनी ज़िन्दगी की ज़िम्मेदारियों को निभाती चली जाएँ बाकि सब वक़्त पर छोड़ दें।
उनके इस पोस्ट के बाद उनके फैन्स काफी इमोशनल भी हुए और इसके साथ साथ उनकी मूवी बेल बॉटम मूवी में निभाया गया इंदिरा गाँधी के किरदार की काफी तारीफ भी की।
अगर उनके वर्क फ्रंट को देखे तो लारा अभी फिलहाल कोई ऐसी मूवी नहीं कर रही है बेल बॉटम उनकी आखिरी मूवी थी जिसमें वो नज़र आई थी।