बाराबंकी,26 सितम्बर, 2021: पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर सभी ब्लाक मुख्यालयों पर आयोजित किये गये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण मेले में चाइल्ड लाइन 1098 की टीम द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को बच्चों की सुरक्षा एवं चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों की सहायता के कार्यों की जानकारी दी है।
मसौली ब्लाक में आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण मेले में चाइल्ड लाइन के स्टाल का सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने अवलोकन किया तथा चाइल्ड लाइन किस प्रकार मदद बच्चों की करती है, उसके बारे में जानकारी ली। सांसद ने इस अवसर चाइल्ड लाइन टीम के निदेशक रत्नेश कुमार, जिला समन्वयक जियालाल सहित टीम के सभी सदस्यों के कार्यों की सराहना की। सांसद ने लोगों को सम्बोधित किया और कहा कि हमारी सरकार बाल अधिकारों के प्रति सजग होकर हर बच्चे को शिक्षा, सुरक्षा एवं विकास के अवसर मिले इसके लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रही है।
वहीं बनीकोडर ब्लाक में आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण मेले में चाइल्ड लाइन 1098 उपकेन्द्र बनीकोडर की टीम लीडर अवधेश कुमार व सदस्य अखिलेश कुमार, अंजलि जायसवाल, राम कैलाश द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। बनीकोडर के चाइल्ड लाइन स्टाल का अवलोकन विधायक श्री सजीश चन्द्र शर्मा द्वारा किया गया और चाइल्ड लाइन टीम के कार्यों की सराहना की।
इस अवसर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि चन्द्रशेखर वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जवाहरलाल वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी रवि प्रकाश पाण्डेय श्रम प्रवर्तन अधिकारी शरद यादव और सीएचसी के डाक्टर मनोज कुमार आर्या सहित कई गणमान्य लोगों ने चाइल्ड लाइन के द्वारा बच्चों की सहायता के कार्य को जाना।
बंकी ब्लाक में आयोजित गरीब कल्याण मेले में चाइल्ड लाइन टीम में स्टाल लगाया और लागों को चाइल्ड लाइन 1098 की जानकारी दी। बंकी ब्लाक में चाइल्ड लाइन टीम सदस्य अमित कुमार, काउन्सलर उमा देवी एवं जीनत बेबी द्वारा लागों को जागरूक किया गया।