लखनऊ, 22 जनवरी: सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था विजय बेला एक कदम खुशियों की ओर” लखनऊ की अध्यक्ष एवं अभिनेत्री जूही कुमारी ने अपने लोकनृत्य दल के साथ अयोध्या में भगवान श्री रामलला के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर लोकनृत्यों की प्रस्तुति की ।
कला एवं लोक संस्कृति के उत्थान के लिए संस्था द्वारा गीत संगीत नृत्य के मध्यम से अपनी संस्कृति जो हमारी धरोहर हमारी पहचान है, को बढ़ावा देने हेतु विविध लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई। इ
स पावन अवसर का हिस्सा बनने से सभी कलाकार बहुत खुश है। कलाकरों का कहना है कि अब समय आ गया है कि हमें अपनी संस्कृति व संस्कारों को घर-घर पहचान होगा। पूरे विश्व को हम अपनी संस्कृति व संस्कारों से ही जीत सकते है।
अयोध्या की पावन भूमि पर लखनऊ की कलाकार जूही कुमारी के कुशल मार्गदर्शन मे अयोध्या मे राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर निहारिका कश्यप, प्रियांशी मौर्या, श्रद्धा सक्सेना, श्रेया गुप्ता, वैष्णवी, अनन्या पटेल, पायल, रिमझिम, नेहा शर्मा, बृजेश कुमार चौबे, करन दीक्षित , शिवम एवं संस्था के सचिव रंगनिर्देशक एवं अभिनेता चंद्रभाष सिंह उपस्थित थे।