देश में सातों चरणों के मतदान निपटने के बाद टीवी पर सबसे तेज नतीजे आएं , कुछ की तो बांछें खिल गयी तो कुछ लोगों के दिमाग की बत्ती गुल हो गयी ! कुछ का दिमाग सटक गया तो कुछ का जासूसी दिमाग भी दौड़ पड़ा, आज सोशल मीडिया पर कहीं ख़ुशी तो कहीं गम हैं।
यह एग्जिट पोल के नतीजे है ही ऐसे कि समां बांध दें या कुछ भी बता दें। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर कहीं -कहीं तो एवीएम के पकडे जाने की ख़बरें चल रहीं हैँ, पहले तो बनारस में फिर सोनभद्र और बरेली के वीडियो वायरल हो रहे है। इस पर विपक्ष नज़र गड़ाए हैं।
फिलहाल एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो चुके हैं और कुछ इसे यकीनी सच मान रहे और कुछ कह रहे हैँ कि अभी इन्तजार करिए, यह सच नहीं है ! लेकिन हमारे कार्टूनिस्ट सुशील ने क्या सोचा यह तो उनके कार्टून में ही देख लेते है। उनका कहना हैं कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त !
- आप लोग अपने-अपने सर्वे में एक ही पार्टी को जीता क्यों दिखाते हैं ?
- क्या करें! हम उनका एक अहसान उतारते हैं तो वह दूसरा लाद देतें हैं।
- अरे चचा! आप तो पहले ज्योतिषी थे और भविष्य बताते थे !
- हाँ बेटा, धंधा चला नहीं तो टीवी पर एग्जिट पोल बताने लगा। धंधा जोरदार चल निकला।