कुल पदों के 20 गुना अधिक अभ्यर्थियों को मिल सकता है मौका
बता दें कि दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) की भर्ती के लिए CBT का आयोजन 10 से 20 अक्तूबर के बीच किया जाना है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से 17 मई से 16 जून के बीच आवेदन मांगे गए थे।
दिल्ली पुलिस में इस वक्त कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल की कई भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है और इनमें हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के पदों के लिए निकली भर्ती भी शामिल है। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग ने इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से 17 मई 2022 से 16 जून के बीच आवेदन मांगे थे। 835 पदों के लिए आयोजित की जा रही इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन चार चरण के टेस्ट्स के बाद किया जाना है। वहीं आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) 10 अक्तूबर 2022 से 20 अक्तूबर के बीच आयोजित की जाएगी।
एक अनुमान के मुताबिक आयोग इसमें तकरीबन 16 से 17 हजार अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर सकती है और इन्हें फिजिकल टेस्ट्स के लिए बुला सकती है।
आशा है कि अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा की तारीख और शहर की जानकारी परीक्षा से 10 से 14 दिन पहले दी जा सकती है। अगर आप भी इस भर्ती में या दिल्ली पुलिस में निकली हेड कॉन्स्टेबल तथा कॉन्स्टेबल की अन्य भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो बचे हुए समय में जमकर तैयारी कर लें।