सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक चला जनसंपर्क, गणमान्य व्यक्तियों के साथ व्यापक बैठक, रणनीति का ब्लू प्रिंट तैयार
लखनऊ, 13 फरवरी 2022: लखनऊ पूर्वी के कांग्रेस प्रत्याशी और लविवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज तिवारी को प्रचार के पांचवे दिन व्यापक जनसम्पर्क में और डोर टू डोर प्रचार में व्यापक जनसमर्थन प्राप्त किया। आज सुबह से श्री तिवारी अपने समर्थकों के साथ सबसे पहले इंदिरानगर स्थित स्मृति विहार पार्क पहुंचे और लोगो से आशीर्वाद और अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।
पार्क में सुबह बुजुर्गो सहित युवा और युवतियों से उन्होंने संवाद किया और प्रियंका गाँधी की शक्ति विधान महिला घोषणापत्र आदि पर विस्तृत चर्चा की। श्री तिवारी ने लोगो से पूर्वी विधान सभा के विकास के ब्लू प्रिंट पर भी चर्चा की जो उनकी टीम ने ड्राफ्ट किया है। इसके बाद उनका काफिला विकास नगर गाज़ीपुर बस्तौली गॉंव लेखराज पन्ना होते हुए सेक्टर आठ सात दो तीन चार पाँच शिवपुरी में प्रचार करता रहा और अपने लिए आशीर्वाद और वोट देने की अपील की। यह कार्यक्रम सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक चला।
इस मौके पर लखनऊ के पूर्वी विधानसभा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कहा कि नए यूपी के निर्माण का दस्तखत होगा लखनऊ की पूर्वी विधानसभा। विकास का जो ब्लू प्रिंट हमने तैयार किया है वो क्षेत्रीय जनता को बेहद प्रभावित कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान क्षेत्रीय विधायक की 5 साल गैर मौजूदगी, नाकामी खुद मेर हक़ में काम कर रही है। जनता से मिल रहा व्यापक समर्थन भाजपा के प्रत्याशी की हार में अंतिम कील का काम करेगी।