प्रेम की अनूठी दास्तां : कर रहे है स्वास्थ्य क्षेत्र में समाजसेवा
लखनऊ। फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद 80 साल के पूर्व उपायुक्त ने 70 साल की पूर्व प्राचार्या से शादी रचा ली। दोनों के बीच शादी की रस्म 22 अप्रैल 2022 को पूरी हुई। 80 और 70 साल की उम्र में हुई शादी के हर ओर चर्चा है।
बता दें उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बाह में एक-दूसरे के सेवा कार्य से प्रभावित होकर फरैरा गांव निवासी पूर्व उपायुक्त 80 वर्षीय माता प्रसाद सैंथिया और वर्सोवा अंधेरी मुंबई की सेवानिवृत्त 70 वर्षीया प्राचार्या भावेश्वरी ने 22 अप्रैल 2022 को शादी कर ली।
चार दिन पहले गांव आकर दोनों ने वृद्धाश्रम निर्माण शुरू कराया है। पूर्व उपायुक्त माता प्रसाद निर्मल प्रेम मेमोरियल सोसाइटी बनाकर शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र में समाजसेवा कर रहे है। दोनों के प्रेम की दास्तां अनूठी है।