बाराबंकी, 24 जून, 2021: उप्र एहसास फ़ूड बैंक की बाराबंकी इकाई ने अस्पतालों में भर्ती मरीजों व तीमारदारों को भोजन कराने की पहल की है, जिसकी शरुआत जिला महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को भोजन के पैकेट वितरण कर की गई। भोजन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री उपेन्द्र सिंह रावत ने आज जन्म लेने वाले शिशुओं की माताओं, प्रसूताओं को ऑक्सीजन देने वाले पौध व गमला देकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा उन्हें व उनके तीमारदारों को भोजन के पैकेट प्रदान किया।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि दूर दराज ग्रामीण इलाके के मरीज आपातकाल में जिला अस्पताल आते हैं, जिनके पास तात्कालिक रूप से पैसे और खाने की व्यवस्था नही होती है उन्हें फ़ूड बैंक द्वारा भोजन कराया जाना सराहनीय पहल है।
सांसद ने कहा कि भूखे को भोजन खिलाने से पुण्य और आत्म सन्तुष्टि प्राप्त होती है। फ़ूड बैंक के संयोजक व चाइल्ड लाइन 1098 के निदेशक ने बताया कि फ़ूड बैंक के द्वारा प्रयास किया जा रहा कि आपातकाल मे, जरूरतमन्दों को भोजन सुलभ हो, इसके लिए यह भोजन वितरण की शरुआत की गई है जो प्रतिदिन शाम को 6 से 7 बजे के बीच जिला अस्पतालों में वितरित होगा।
भोजन वितरण कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ रविचन्द किशोर, चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक जियालाल, सदस्य अमित कुमार, फकीरे लाल, शिवकुमार शर्मा, राम नरायन शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।