48,289 अभ्यर्थियों ने विकल्प किया लाॅक, तृतीय चरण में 38,841 ने सीट आवंटित
लखनऊ, 07 अक्टूबर 2021: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा विगत अगस्त माह में आयोजित की गई उप्र संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2021-23 की काउन्सिलिंग के तृतीय चरण (स्टेट रैंक 1 से 3,50,000 तक) के सीट आवंटन का परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया।
इस चरण में 50,745 अभ्यर्थियों ने काउन्सिलिंग में पंजीकरण किया और कुल 48,289 अभ्यर्थियों ने अपने विश्वविद्यालय महाविद्यालय के विकल्प लॉक किये। जबकि 2456 ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने केवल पंजीकरण किया किन्तु कोई भी विकल्प लॉक नहीं किये।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि काउन्सिलिंग के तृतीय चरण में कुल 38,841 अभ्यर्थियों को उनके द्वारा विकल्पित बीएड महाविद्यालयों में सीट आवंटित हुई। जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई है वे निश्चित अवधि अर्थात 10 अक्टूबर तक अपना सीट कन्फर्मेशन शुल्क जमा कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों की आवंटित विश्वविद्यालय व महाविद्यालय फीस रु 5000 रुपये से कम है। उन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर आवंटन-सह-पुष्टिपत्र डाउनलोड कर लेना होगा। अन्य आवंटित अभ्यर्थियों को लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर शेष महाविद्यालय शुल्क राशि जमा कर अपना आवंटन-सह-पुष्टिपत्र अवश्य डाउनलोड करना होगा। इस प्रक्रिया में असफल रहने पर अभ्यर्थियों का सीट आवंटन निरस्त हो जायेगा।
प्रोफेसर अमिता वाजपेयी ने कहा कि अभ्यर्थियों को अपने आवंटन पत्र तथा मूल प्रमाण-पत्रों के साथ आवंटित विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में तत्काल सम्पर्क कर रिपोर्टिंग किया जाना होगा। प्रथम काउंसलिंग के चतुर्थ चरण (स्टेट रैंक 1 से अन्त तक) हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया आज से प्रारम्भ हो चुकी है, जो 10 अक्टूबर तक चलेगी। इस चरण में पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थी 08 से 11 अक्टूबर तक ’’च्वाइस-फिलिंग’’ कर सकते हैं। इसका आवटन परिणाम 12 अक्टूबर को लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि वे ’’च्वाइस-फिलिंग’’ प्रक्रिया में महाविद्यालय चयन के पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध महाविद्यालयों की सूची से अपनी पसंद के महाविद्यालयों के कोड नोट कर लें तथा उन्हें अपनी रूचि के क्रम में अधिकाधिक संख्या में भरें जिससे वे अपनी पसंद के बीएड महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकें। एक बार विकल्प लॉक हो जाने पर उनमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन सम्भव नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को प्रथम काउंसलिंग के पूर्व के समस्त चरणों में सीट आबंटित हुई है ओर वे किन्हीं कारणों से अपना सीट कन्फर्मेशन शुल्क अब तक जमा नहीं कर पाये हैं उनके लिये सीट कन्फर्मेशन शुल्क जमा करने की तिथि 10 अक्टूबर तक विस्तारित कर दी गयी है। ऐसे अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर शेष महाविद्यालय शुल्क राशि अतिशीघ्र जमा कर अपना आवंटन-सह-पुष्टिपत्र अवश्य डाउनलोड कर लें, अन्यथा ऐसे अभ्यर्थियों का सीट आवंटन निरस्त हो जायेगा।