फिलमची भोजपुरी टीवी इस दशहरा अपने दर्शकों के लिए वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में लेकर आ रहा है फ़िल्म ‘बाप जी’, जिसका प्रसारण आगामी 15 अक्टूबर को होगा। इस भोजपुरी फिल्म में अभिनेता खेसारीलाल यादव और अभिनेत्री ऋतु सिंह की फिल्म ‘बापजी’ का प्रीमियर दोपहर 12 बजे से किया जाएगा, जिसे दर्शक अपने घरों में पूरे परिवार के साथ मिलकर देख सकेंगे।
उक्त जानकारी आज फिलमची भोजपुरी के तरुण तलरेजा ने दी। उन्होंने बताया कि यह फ़िल्म दर्शकों के लिए हमारी तरफ से दशहरा का उपहार है। हमने तमाम बेहतरीन फिल्मों में से एक बापजी को चुनकर लाएं हैं, ताकि सभी का दशहरा मस्ती और उमंग में बीते।
उन्होंने आगे कहा कि फिल्म ‘बापजी’ का निर्माण गोविंदा एंड सागर फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। फिल्म के निर्माता रामजीत जैसवाल (गोविंदा) और निर्देशक देव पांडेय हैं। वहीं, फिल्म में खेसारीलाल यादव और ऋतु सिंह के अलावा काजल राघवानी, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस और राजबीर भी हैं।
उन्होंने बताया कि फिलमची टीवी IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्म, चैनल है, जिस पर दर्शक 24X7 भोजपुरी फिल्मन देख सकेंगे. यह चैनल DD फ्री डिश, टाटा स्काय, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्ध है।