फिल्म ‘घरवाली बाहरवाली 2’ में यश कुमार और स्मृति सिन्हा आयेंगे साथ
अजय श्रीवास्तव प्रोडक्शंस प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘घरवाली बाहरवाली 2’ में यश कुमार और स्मृति सिन्हा साथ नजर आने वाले हैं। यह जानकारी फिल्म के निर्माता – निर्देशक अजय श्रीवास्तव ने दी है। इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी जारी किया है, जिसमें यश कुमार के गले में पट्टा बंधा है और उसमें लगी रस्सी को एक तरफ स्मृति सिन्हा पकड़ अपनी ओर खींच रही हैं। स्मृति सिन्हा फिल्म में यश कुमार की घरवाली के किरदार में नजर आने वाली हैं, जबकि बाहरवाली का किरदार दूसरी अदाकारा रक्षा गुप्ता निभाने वाली हैं।
अजय श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म ‘घरवाली बाहरवाली 2’ का पहला पार्ट भी दर्शकों को खूब पसंद आया था। उसके बाद हम यह दूसरा पार्ट बना रहे हैं। यह फिल्म पहले पार्ट से अधिक मजेदार बनने वाली है। कोरोना काल में हमने इस फिल्म की कहानी पर खूब काम किया है। इसलिए उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आयेगी।