भोजपुरी पर्दे पर पारिवारिक फिल्मों का दौर वापस लाने वाली फिल्म ‘विवाह’ का सिक्वल विवाह 2 का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है। इसमें प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ बिग बॉस से आई अदाकारा अक्षरा सिंह और सहर अफसा नजर आ रही हैं। साथ में आम्रपाली दुबे भी हैं।
यशी फिल्म्स – अभय सिन्हा प्रस्तुत और रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेमेंट कृत विवाह 2 के निर्माता मशहूर वितरक निशांत उज्जवल और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। निशांत उज्जवल ने बताया कि यह बेहद पारिवारिक फिल्म है। हम जल्द ही इसका ट्रेलर भी जारी करेंगे। साथ ही फिल्म के प्रदर्शन की तारीख की भी घोषणा करेंगे। इस फिल्म में संस्कारों और रीति रिवाजों की मुखर अभिव्यक्ति दर्शकों को देखने मिलेगी।