भोजपुरी फिल्म “लाडला 2” का फर्स्ट लुक आज आउट कर दिया गया है। इस फिल्म में खेसारीलाल यादव मुख्य भूमिका में हैं, जिसका एपीयरेन्स फिल्म के फर्स्ट लुक में भी देखने को मिल रहा है। फिल्म के फर्स्ट लुक में खेसारीलाल यादव और माया यादव खास नजर आ रहे हैं। यह फिल्म लाडला का सीक्वल है, जो साल 2015 में रिलीज हुई थी। तब यह फिल्म ब्लॉक बस्टर रही थी। अब इस फिल्म का सीक्वल “लाडला 2” के रूप में बनकर तैयार है, जिसका ट्रेलर आगामी 14 अगस्त को इंटर 10 रंगीला और यशी फिल्म्स के ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज होगा।
फिल्म माँ – बेटे के प्रेम और वात्सल्य आधारित रिश्ते की अभिव्यक्ति है। ये कहना है फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा का। उन्होंने कहा कि फिल्म एक बेजोड़ सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है। इसका निर्माण हमने भव्यता के साथ किया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म इस फिल्म में सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है। मुझे उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी।