लखनऊ 04 सितम्बर 2021 : जन्माष्टमी के मौके पर अमीनाबाद रोड न्यू गणेश गंज की डिजिटल मूविंग झांकी में शनिवार को छठी उत्सव मनाया जायेगा । मित्तल परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में फूलों की होली प्रमुख आकर्षण होगी। इसमें कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सजे बच्चे दर्शकों के संग फूलों की होली खेलेंगे । ये कार्यक्रम शाम 7.30 बजे होगा।
संयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि अंतिम दिन कुछ नई झांकियों को शामिल किया जाएगा। इसमें बंदर को नचाता मदारी और मुंह से आग निकालने वाला ड्रैगन भी शामिल होंगे।