सोशल मीडिया पर डुप्लीकेट एक्टर -एक्ट्रेस की बाढ़, सोशल प्लेटफॉर्म ने दिया एक्सपोज़र, लाइक करने वालों की संख्या लाखों और करोड़ों में
हॉलीवुड और बॉलीवुड के हीरो हीरोइन की तरह प्रसिद्ध होना किसे नहीं अच्छा लगता। सब अपने आप में एक अच्छी ज़िंदगी जीना चाहते हैं इसी की चाह ने डिज़िटल सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ने डुप्लीकेट सितारों को रातों -रात चमका दिया और उन्हें इसके माध्यम से उन्हें रुपया -पैसा काम और एक्सपोज़र मिल दिया।
सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ने बहुत से आम लोगों को सितारा बनाया जिसमें प्लेटफार्म सिंगर रानू मंडल, सड़कों पर मूंगफली बेचने वाले कच्चा बादाम वाले सिंगर भुबन बाद्यकार, लखनऊ के डुप्लीकेट सलमान खान, अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट सुनील ग्रोवर, राजेश खन्ना, सुनील सेट्टी समेत न जाने कितने अनगिनत सितारे हैं। यह सितारे अब या तो रील बनकर या फिर रियल लाइफ में असली एक्टर से मिलकर सेल्फी लेते दिख जाते हैं।
हालाँकि यह कोई गलत नहीं हैं यह इनके अपने टैलेंट हैं और इस बहाने इन्हे प्रसिद्धि मिलती भी हैं और यही बात डुप्लीकेट एक्ट्रेस पर भी लागू होती हैं। हर हाथ में आएं स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से शार्ट वीडियोस में हर गरीब और अमीर अपने डांस या हंसी से लोगों को गुदगुदाकर हज़ारों से लाखों कमा रहे हैं और लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं।
आज हम कुछ ऐसे ही सोशल मीडिया पर आये डुप्लीकेट सितारों की तस्वीरें लेकर आये हैं जो आपका थोड़ा एंटरटेनमेंट करेंगी और हो सकता है आपका मूड कुछ अच्छा हो जाए। बी स्माइल।